लखनऊ। माॅं पीतांबरा 108 कुंडीय महायज्ञ समिति के अध्यक्ष योगी राकेश नाथ एवं यज्ञ साधक पूज्य दंडी सन्यासी रामाश्रम महाराज के नेतृत्व में दिनांक 22 जनवरी से 30 जनवरी तक उपासना स्थल निकट झूलेलाल वाटिका गोमती तट लखनऊ पर होने वाले महायज्ञ के लिए 22 जनवरी, दिन रविवार, सुबह 9 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। महिलाएं यज्ञ स्थल से कलश लेकर मनकामेश्वर मंदिर, जोशी टोला, बाबूगंज पुलिस चौकी, आईटी चौराहा, हनुमान सेतु, परिवर्तन चौक से भ्रमण करके यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी, जिसके बाद विधिवत पूजन कर वेद मंत्रों के साथ कलश स्थापना की जाएगी, तत्पश्चात समस्त देवी देवताओं का आवाह्न कर माॅं पीतांबरा के मंत्रों के द्वारा महायज्ञ प्रारंभ होगा । यह महायज्ञ राष्ट्रीय सुरक्षा, लोक कल्याण एवं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का समूल नाश के संकल्प के लिए किया जा रहा है । यज्ञ सलाहकार आचार्य देवमुरारी बापू का कहना है कि यह यज्ञ महामारी के इस प्रदूषित वातावरण को स्वच्छ करने और ऑक्सीजन को उत्पन्न करने के लिए किया जा रहा है। यज्ञ के माध्यम से सनातन धर्म समरसता ऋषि परंपरा गुरुकुल यज्ञ इत्यादि को पुनः स्थापित करने के लिए इस यज्ञ में समाज के सभी वर्गो का स्वागत रहेगा।