नवप्रजन्म के बच्चों को फुटबॉल के प्रति आकर्षित कर एक अच्छा खिलाड़ी बनाने के उद्देश्य से थलुवा फुटबॉल स्कूल के तत्वावधान और अखिल भारत फॉटबल फेडरेशन, असम फॉटबल एसोसिएशन, असम शिशु फॉटबल फाउंडेशन, नगांव स्पोर्ट्स एसोसिएशन, रोहा क्रीड़ा संघ के सहयोग में आगामी 22जनवरी से रोहा से शुभारंभ होने वाले द गोल्डेन फॉटबल बैवी लीग के लिए आज शुरू 5दिवसीय प्रशिक्षण में नाहरकटीया से आमंत्रित कोच पिंकुमनी डेका द्वारा प्रशिक्षण देने के साथ ही अरूणाचल, मेघालय, बाक्सा सहित राज्य भर से आये 33युवकों ने प्रशिक्षण में हिस्सालिया।बैवी लीग के आयोजक प्रमानंद नाथ ने बताया की आगामी 21जनवरी को यूथ लीग और 22को द गोल्डेन बैवी लीग का शुभारंहोगा।प्रशिक्षण में रोहा आंचलिक क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह डेका, सचिव ध्रुव पातर, फॉटबल सचिव संगीत कुमार बरदलै, सदस्य घन भुंया सहित क्रीड़ा संघ के सदस्य और खिलाड़ी उपस्थित थे।