रोहा राजागांव के युवकों ने बताया की पहले बैलगाडी के जरिए खेत में हल जौतने के साथ ही बैलगाड़ी में ही घान खेड लाया जाता था परंतु आज आज ट्रैक्टर,पाउरटिलर युग में क्रमश:बैलगाड़ी विलुप्त होने पर हम नवप्रजन्म को ईसके बारे जानकारी देने के उद्देश्य से बैलगाड़ी थीम पर भेलाघर निर्मित किया है।
रोहा राजागांव मिलन संघ के युवकों द्वारा क्रमश: विलुप्त होती जा रही बैलगाड़ी के थीम पर निर्मित आकर्षनिय भेलाघर।
