*प्रजापति जागृति संस्थान प्रतिभा सम्मान समारोह संम्पन्न*

Sponsored

स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकण्डरी स्कूल बूंदी (राजस्थान)

प्रवेश प्रारंभ | लगातार 37 वर्षों से सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली ज़िले की अग्रणी संस्था | कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक | संकाय : कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि

 बालोतरा:- 15 जनवरी 2023 को सम्मान समारोह में हजारों कि तादाद में इक्कट्ठे हुऐ प्रजापत समाज बंधु जिसमे बाडमेर जिले भर से आए प्रतिभा छात्र-छात्राएं व नवनियुक्त कर्मचारी व खेलकूद स्काउट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले

• 400 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, मुख्य अतिथी मदन जी प्रजापत विधायक पचपदरा, कैलाश जी चौधरी केन्द्रीय मंत्री, जोगेन्द्र जी प्रजापत प्रतिनिधि पाटोदी प्रधान, भगवत सिंह जी जसोल, कालुराम जी कुम्हार तहसीलदार जसोल, ओम अमृत तहसीलदार कल्याणपुर, घेवरराम जी सरपंच भीमरलाई, व संस्थान जिला अध्यक्ष चंपालाल जी गोयल व संत महात्मा 1008 महन्त श्री हनुमानदास जी चाडों की ढाणी, श्री श्री 1008 महन्त सिद्धगिरीजी महाराज उज्जैन श्री श्री 1008 महन्त श्री निर्मलदास भी भुका भगतसिंह श्री श्री 1008 लक्ष्मणदासजी व बाड़मेर जिले के जिला कार्यकारीणी सदस्य व सभी मंडल सदस्य गोल स्टेशन/ नौसर मंडल अध्यक्ष भोमाराम मालीवाल व कार्यकर्ता हेमाराम जी कपूपरा दूधवा गोबरराम जी नोसर, हनुमान जी मुण्डेल खटटू, हनुमानजी भोभरीया दूधवा, भैराराम मुण्डेल, कैलाश जी मुण्डेल गोल स्टेशन, पदमाराम जी बैरा चांदेसरा, हनुमान जी सियोटा बूठसर, मिडिया प्रभारी मगाराम प्रजापति दूदवा, बनारामजी भीमरलाई, भैराराम जी दानाणीयों की ढाणी, सोहनलाल भोभरीया दूधवा, पीराराम हाटवा गोल स्टेशन खेताराम जी बजावास, लक्ष्मणजी मालीवाल गोल स्टेशन, भानाराम मालीवाल, बालाराम मुण्डेल खट्टू, नेमाराम जी गुजरिया सिमालिया, इत्यादि लोगों की मौजूदगी में कार्य सम्पन्न हुआ जिसमें मंच संचालक सुप्रसिद्ध सोहनलाल प्रजापति ने किया, बहुत ही हर्षोल्लास के साथ कार्य सम्पन्न हुआ, और विधायक मदन जी प्रजापत ने लड़कीयों के लिए छात्रावास की जमीन देने का आश्वासन दिया व कैलाश जी केन्द्रीय मंत्री ने भवन के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की व समाज को शिक्षा के क्षेत्र में जागृत रहने का संदेश दिया !