मुंबई : आये दिन ड्रग्स और गांजे के पकड़े जाने की खबर आती रहती है। ड्रग्स के मामलो में ड्रग्स पीने वाले पकड़े जाते हैं बेचने वाले नही। मुंबई उपनगर में ड्रग्स बेचने वालों के खिलाफ महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के सरचिटणीस सचिन सावंत ने अलग अलग संस्थाओ द्वारा कांदिवली में चलाये गए हस्ताक्षर अभियान को लेकर आज अपर पुलिस आयुक्त उत्तर मुम्बई विभाग विकास जैन से अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। सचिन सावंत के कहना था कि ड्रग्स मुंबई के झोपड़पट्टियों से सुरु होकर अब बिल्डिंगों और स्कूली बच्चों तक पहुच गया है। इस पर लगाम लगना जरूरी है। ये ड्रग्स बच्चों के भविष्य को खराब कर रही हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ड्रग पेडलरो पर कार्यवाही करेंगे।
SWABHIMAN BHARAT : मुंबई में ड्रग्स पेडलरो को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अपर पुलिस आयुक्त से मुलाकात।
