इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में जारी प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए प्रवासी भारतीयों से मिलने सीएम शिवराज सिंह चौहान उनके होम स्टे पहुंचे. ये मेहमान पधारो म्हारे घर अभियान के तहत होम स्टे कर रहे हैं. उनसे सीएम ने कहा मेहमान जो हमारा होता है वो जान से प्यारा होता है. सीएम ने पहले मेजबानों से बात की और फिर मेहमानों का एक-एक कर स्वागत किया. यहां कोई न्यूजीलैंड से आया था, कोई ऑस्ट्रेलिया से, कोई यूक्रेन से, कोई दक्षिण अफ्रीका से, कोई लंदन से, कोई अमेरिका से ये सभी मेहमान अभियान के तहत लोगों को घरों में रुके हुए हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के आनंदा कॉलोनी में बी. के. झवर के निवास पर पत्नी के साथ पहुंचकर वहां “पधारो म्हारे घर” कार्यक्रम के तहत कॉलोनी वासियों के घरों में रुके हुए प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की. सीएम शिवराज ने पहले मेजबानों से बात की और फिर मेहमानों का एक-एक कर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मेरी सोच थी कि जो भी प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आ रहे हैं, उन्हें होटल की बजाय घरों में रुकवाया जाए ताकि उन्हें एक पारिवारिक अनुभूति हो और पधारो म्हारे घर के माध्यम से हमने इस सोच को मूर्त रूप दिया.