दिल्ली के कंझावला मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में बलेनो कार के ठीक पीछे दिल्ली पुलिस की एक पीसीआर वैन भी गुजरती हुई दिख रही है। फुटेज के अनुसार, एक लोकेशन पर जहां टर्निंग पॉइंट और चौराहा जैसा पॉइंट बना है, वहां पुलिस की PCR वैन और बलेनो कार के बीच करीब 40 सेकंड का अंतर था। लेकिन उस दौरान भी बलेनो कार बेहद तेजी से गुजरती हुई दिख रही है। जबकि उसके विपरीत रूट यानी सामने की तरफ से PCR वैन भी उसी लोकेशन से गुजरती दिखाई दे रही है।

फुटेज में एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि पीसीआर वैन उस वक्त एक्टिव थी और काम कर रही थी। हालांकि पीसीआर के सूत्र बताते हैं कि वो PCR वैन बलेनो कार को नहीं तलाश रही थी, बल्कि वो किसी अन्य झगड़े की कॉल पर जा रही थी। जिस जगह का यह फुटेज है उस इलाके में खेत होने की वजह से धुंध जैसी स्थित अक्सर बनी रहती है।