लगभग 47 दिनों तक शिवसागर कारागार में बंद खिलाड़ी मैना सुतिया का आज जमानत पर रिहा होकर मोरान पहुंचने पर स्थानीय दल संगठनों ने उसका अभिनंदन किया । चुकी 7 अगस्त से गुवाहाटी में आयोजित खेल में मैना को भाग लेने जाना है लेहाजा कल प्रातः ही वह गुवाहाटी के लिए रवाना होगी । आज साम मोरान पुलिस पोईन्ट के पास अकन भुयां के संचालन में आयोजित अभिनंदन समारोह में टायपा डिब्रूगढ़ जिले के अध्यक्ष निपन फुकन, अजायुछाप चराईदेव जिला समिति के उपाध्यक्ष पल्लव शर्मा तथा अन्य नेताओं ने मैना का फुलान गमछा से अभिनंदन करने के साथ ही उसके खेलों के लिए उसे शुभकामनाएं भी दी ।

मोरान राईडांग गांव निवासी मैना उर्फ प्रणति ने सोशलमीडिया साईट्स पर आल्फा स्वाधीन के पक्ष में कमेंट लिखने की वजह से चराईदेव जिले के पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर पुलिस ने अपने तरफ से मामला दर्ज कर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था । आज मैना ने अपने जेल के अनुभवों को बयां करते हुए बताया कि जेल में भी उसने बहुत कुछ सिखा । उसके रिहाई के लिए जद्दोजहद कर रहे संगठनों और मिडिया का आभार जताते हुए उसके कहा कि चुकी मुझे तैयारी करने का मौका नहीं मिला और मेरी सटेमिना भी कम हो गई है इसके बावजूद मैं खेलुंगी और जीतने के लिए पुरी कोशिश करूंगी ।