हिंद महासागर में चीन को काउंटर करने के लिए बने क्वाड संगठन की बैठक इस साल भारत में नहीं होगी। भारत ने क्वाड समिट होस्ट करने की अपनी बारी को अमेरिका के साथ एक्सचेंज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत 2025 में क्वाड होस्ट करेगा।दरअसल, पहले भारत में क्वाड समिट जनवरी 2024 में होने वाला था। हालांकि, उस वक्त अमेरिका ने राष्ट्रपति बाइडेन के पास समय न होने का हवाला देते हुए समिट को सितंबर तक के लिए टाल दिया था।क्वाड समिट में सदस्य देशों के राष्ट्र प्रमुख शामिल होते हैं। ये संगठन की सबसे अहम बैठक होती है। अमेरिका में क्वाड 21 सितंबर को हो सकता है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शामिल होंगे।सूत्रों के मुताबिक क्वाड की बैठक अमेरिका में होने से बाइडेन को राष्ट्रपति के तौर पर अपना आखिरी समिट होस्ट करने का मौका मिलेगा। इससे तय है कि साल के अंत में होने वाले अमेरिकी चुनाव में जो भी उम्मीदवार जीतेगा वो क्वाड के लिए भारत आएगा। यानी कमला हैरिस और ट्रम्प में से एक की भारत यात्रा तय है।क्वाड अमेरिका में बाइडेन के गृह राज्य डेलावेयर में होगा। यह जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा के लिए भी क्वाड की आखिरी बैठक होगी क्योंकि वे अगले साल चुनाव में उम्मीदवारी पेश नहीं करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी अब संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में भाषण नहीं देंगे। उनका भाषण 26 सितंबर को होने वाला था।नए शेड्यूल के मुताबिक 28 सितंबर को विदेश मंत्री एस जयशंकर उनकी जगह भाषण देंगे। प्रधानमंत्री मोदी 21 सितंबर को क्वाड बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद वे 22 को न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। मोदी 22-23 सितंबर को UN के समिट फॉर फ्यूचर कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।