पुलिस थाने की छत पर खड़ा कॉन्स्टेबल सिर चक्काराने से नीचे गिर गया। सिर के बल गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद चौहटन से बाड़मेर और बाड़मेर से जोधपुर रेफर कर दिया गया। जोधपुर इलाज के दौरान कॉन्स्टेबल ने सोमवार को दम तोड़ दिया। घटना बाड़मेर जिले के चौहटन थाने में रविवार को हुई है। कांस्टेबल की मौत के बाद पुलिस महकमे में गम का माहौल है।
दरअसल, चौहटन थाने में तैनात कांस्टेबल नारायणराम रविवार को सुबह थाने की छत पर कुछ काम से गया था। इस दौरान छत पर खड़े कांस्टेबल को अचानक चक्कर आने से वह थाने की बिल्डिंग से नीचे गिर गया। थाने के स्टॉफ ने आनन-फानन उसे चौहटन हॉस्पिटल लेकर गए। डॉक्टरों ने गंभीर हालात होने पर प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। बाड़मेर हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन कांस्टेबल की हालात गंभीर होने पर रविवार को ही जोधपुर रेफर कर दिया गया। जोधपुर एम्स में इलाज शुरू किया गया। सोमवार को इलाज के दौरान कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया।
गांव में हुआ अंतिम संस्कार
मृतक कांस्टेबल नारायण (44) पुत्र लूंभाराम के पार्थिव देह को जोधपुर एम्स से उनके गांव माडपुरा बरवाला लाया गया। वहां पर मृतक कांस्टेबल का अंतिम संस्कार किया गया है। इस दौरान चौहटन थाने के सीआई भुटाराम व बायतु पुलिस जवान व अधिकारी भी मौजूद रहे।
मृतक कांस्टेबल के दो लड़के व लड़कियां
पुलिस के अनुसार मृतक कांस्टेबल चार भाई है। इसमें एक भाई एएसआई, दूसरा भाई टीचर है। कांस्टेबल नारायण राम के दो बेटे व दो बेटियां है। कांस्टेबल बीते तीन साल से चौहटन थाने में तैनात है।