शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षों सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि 'सब ठीक है'। यह कह कर उन्होंने संकेत दिया कि विनायक दामोदर सावरकर को लेकर ठाकरे गुट और कांग्रेस के बीच उठे विवाद पर विराम लग गया है।
उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की। कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। अब चिंता की कोई बात नहीं है। सब कुछ ठीक है। मंगलवार को राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के दखल के बाद संजय राउत ने राहुल गांधी से बात की थी।
विपक्ष महाराष्ट्र के साथ ही देश में भी एकजुट: संजय राउत
उन्होंने महाराष्ट्र में विपक्षी एकता के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा कि विपक्ष महाराष्ट्र के साथ ही देश में भी एकजुट है। उल्लेखनीय है कि शिवसेना का ठाकरे गुट कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीर सावरकर के खिलाफ बयान से खासा नाराज था।
राहुल गांधी के बयान पर उद्धव ठाकरे ने जताई थी नाराजगी
मराठी नेता वीर सावरकर भारत के महान क्रांतिकारी और समाजसुधारक के लिए राहुल गांधी ने कहा था कि वह सावरकर नहीं हैं, जो माफी मांगेंगे। इस बयान के बाद उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जताई थी जिनकी पार्टी महाराष्ट्र विकास आघाड़ी में कांग्रेस और राकांपा के सहयोगी दल है।