हिमाचल में 4 फरवरी तक कॉलेज बंद:12 फरवरी तक स्कूलों में छुट्टियां; HPU का निर्देश- मार्च में होंगे प्रैक्टिकल, घर बैठ रिवीजन करें

शिमला20 मिनट पहले

शिमला का संजौली कॉलेज

हिमाचल प्रदेश में सर्दियां शुरू हो गई हैं। प्रदेश के स्कूल और कॉलेज में छुट्टियों का शेड्यूल जारी हो गया है।

विंटर वेकेशन स्कूलों में यह छुट्टियां 12 फरवरी तक होंगी और कॉलेज 4 फरवरी तक बंद रहेंगे। समर वेकेशन स्कूलों में लोहड़ी के आसपास एक हफ्ते की छुट्टियां की जाएगी। यह छुट्टियां 11 से 16 जनवरी तक होगी।

देर से दी जा रही छुट्टी

शिक्षा विभाग ने इस बार समर वेकेशन स्कूलों में सर्दियों में होने वाली छुट्टियां के शेड्यूल में बदलाव किया है। पिछले साल इन स्कूलोंं में 25 से 31 दिसंबर तक सर्दियों की छुट्टियां थी लेकिन इस बार विभाग ने लोहड़ी के दौरान यह छुट्टियां करने का फैसला लिया।

मार्च में होंगे प्रैक्टिकल

कॉलेज में छात्रों के प्रैक्टिकल मार्च महीने में कराए जाएंगे। HPU ने अभी प्रैक्टिल और एग्जाम का शेड्यूल जारी नहीं किया है। सेकंड टर्म एग्जाम के बाद कॉलेज में छुट्टी कर दी गई।

फरवरी में होगा रिवीजन

RKMV प्रिंसिपल डाॅ रुचि रमेश ने कहा कि कॉलेज के साथ- साथ हॉस्टल भी बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को छात्र कॉलेज आएंगे। उन्होंने कहा कि सिलेब्स लगभग पूरा हो गया है। फरवरी में स्टूडेंट्स के रिवीजन और टेस्ट कराए जाएंगे।