नए साल का जश्न मनाने के लिए अगर आप हिमाचल की हिल्स क्वीन शिमला घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बिना जानकारी के न आएं। शिमला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि अगर न्यू ईयर ईव पर टूरिस्ट घूमने के लिए आ रहे हैं तो होटल बुकिंग और पार्किंग की व्यवस्था किए बिना न आएं। क्योंकि, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को यहां पार्किंग और होटल नहीं मिलेंगे।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
शिमला शहर में नगर निगम की महज 12 पार्किंग हैं। इनमें 2931 गाड़ियों को ही पार्क किया जा सकता है। इनके फुल होने के साथ ही वाहनों को पार्किंग नहीं मिलेगी। गाड़ियों को टूटीकंडी बाइपास पर रोक दिया जाएगा, जिससे शिमला घूमने आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
नए साल को मनाने के लिए शिमला में इस बार 20 हजार वाहनों के आने की संभावना है। क्रिसमस पर लगभग 18 हजार गाड़ियां शिमला पहुंची थीं। ऐसे में पार्किंग की बेहद किल्लत हुई। इससे सबक लेकर पुलिस ने अब इस तरह की एडवाइजरी जारी की है।
स्नोफॉल हुआ तो शहर में गाड़ियों को एंट्री नहीं मिलेगी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, नए साल का स्वागत बर्फबारी से हो सकता है। अगर 30 और 31 दिसंबर को बर्फबारी होती है तो किसी भी गाड़ी को शहर में नहीं आने दिया जाएगा। होटल बुक होने के बावजूद भी गाड़ियों को एंट्री नहीं मिलेगी।
इमरजेंसी में पुलिस की मदद लें
शिमला पुलिस का कहना है कि अगर किसी भी आपात स्थिति में मदद चाहिए तो 100 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। HRTC की बसों से संबंधित जानकारी के लिए 0177-2656326 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।