देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी मदर डेयरी ( Mother Dairy ) ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है. मदर डेयरी ने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. दूध के बढ़े हुए दाम मंगलवार से लागू हो जाएंगे. मदर डेयरी ने दूध के सभी कैटेगिरी में दामों की बढ़ोतरी की है. दामों में ये बढ़ोतरी गाय के दूध और टोकन के दूध पर लागू नहीं होगा. बता दें कि मदर डेयरी देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनियों में से एक है. अकेले दिल्ली-एनसीआर ( Delhi- NCR ) में मदर डेयरी कंपनी हर दिन 25-30 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है.
मदर डेयरी ( Mother Dairy ) इस साल अभी तक 5 बार दूध की कीमतों में इजाफा कर चुकी है. पिछले महीने भी मदर डेयरी ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की थी. नवंबर महीने में फुल क्रीम दूध की कीमत में 1 रुपये लीटर की दर से दाम बढ़े थे, तो भैंस के दूध में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. ताजी बढ़ोतरी के बाद अब फुल क्रीम दूध की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर हो गई है.