रोहा आमसोई शिवकुंड में रविवार को वनभोज के लिए गये एक दल को जंगली हाथी के झुंड ने खदेडने पर हाथी के आक्रमण से नामगांव निवासी तथा शिक्षक निपुल बरदलै की मौत होने से समस्त नामगांव क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
रोहा आमसोई में हाथी के आक्रमण से नामगांव निवासी शिक्षक निपुल बरदलै की मौत। क्षेत्र में शोक की लहर।
