पांढुर्णा. प्रशिक्षण का अतिथि शिक्षकों ने किया विरोध| दिनांक 18/12/2022 दिन रविवार को हुये प्रशिक्षण का पांढुर्णा ब्लॉक के समस्त अतिथि शिक्षकों ने विरोध किया| यदि अवकाश के दिन प्रशिक्षण रखा जाता है तो शासन उस दिन का भुगतान करें| प्राय; देख जाता है कि अतिथि शिक्षकों को अवश्यक के दिन प्रशिक्षण में तो बुलाया जाता है परन्तु इसका मानदेय नहीं दिया जाता है| विगत 15 वर्षों से अतिथि संघर्ष कर रहा है एवं परीक्षा परिणाम भी सराहनीय रहा है फिर भी शासन आज तक उक्क्त वर्ग को नियमित नहीं कर रहा है| अंत: अतिथि शिक्षक संघ जिला शिक्षा अधिकारी से निवेदन करती है कि आवकाश के दिन हुये प्रशिक्षण का भुगतान करने के संबंध में सभी स्कूल प्राचार्य को निर्देशित करें| उक्क्त प्रशिक्षण में अतिथि शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री सिरपत पवार, श्री प्रमोद तहकित, श्री रवि पाटिल, श्री गजानन वानखेडे, श्री राहुल भारती, श्री श्यामा गोईते, श्रीमती सरला पवार, श्रीमती निशा माटे, श्रीमती मंगला कोल्हे, श्रीमती श्रुतिका कोल्हे, श्रीमती आशा घाघरे, श्रीमती रश्मि आसरे, आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे|
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं