गाँधी जयंती पर राष्ट्रपिता के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने पर दिया जोर
बापू की तस्वीर पर पुष्पांजलि व श्रमदान कर स्वच्छता की ली शपथ
बूंदी। नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में छत्रपुरा स्थित जिला कार्यालय पर गांधी जयंती मनाई गई।
आयोजन में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 155 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में युवाओं ने तस्वीर पर माल्यार्पण कर व पुष्पांजलि अर्पित कर उनके सिद्धांतों को जीवन में अपनाने पर जोर दिया। योग प्रशिक्षक भूपेन्द्र योगी ने गाँधीजी की नेतृत्व क्षमता व सत्य, अहिंसा जैसे नैतिक मूल्यों के संदर्भ में युवाओं को विस्तृत जानकारी दी।
आयोजन में 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम के तहत जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी के नेतृत्व में युवाओं ने श्रमदान कर कार्यालय परिसर से अनावश्यक कूड़ा करकट, पॉलिथीन व अपशिष्ट पदार्थों को एकत्रित कर साफ सफाई की गई। कचरे का निस्तारण कर युवाओं को हाथ धोने के सही तरीकों के बारे में बताया गया। केन्द्र के बालूलाल वैष्णव, एन एस ओ जिलाध्यक्ष शिखर पंचोली, रोहन गुर्जर समेत अन्य युवा शामिल रहे।