Mallikarjun Kharge Comment: जगदीप धनखड़ ने ने कहा कि विपक्ष कुछ बोलता है तो सत्ता पक्ष की ओर से हंगामा होता है और जब सत्ता पक्ष कुछ कहता है तो विपक्ष की ओर से हंगामा बरपाया जाता है। क्या यहां जैसे को तैसा की राजनीति हो रही है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
Jagdeep Dhankhar: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को लेकर मंगलवार (20 दिसंबर, 2022) को राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ। एक तरफ बीजेपी उनके बयान के लिए माफी की मांग कर रही है, जबकि खड़गे खेद जताने से इनकार कर दिया है। सदन में हंगामे के बीच राज्यसभा के सभपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को बीच-बचाव करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हंगामा हो रहा है, वह गलत है। उन्होंने कहा कि हम बच्चे नहीं हैं, 135 करोड़ लोग हम पर हंस रहे हैं। हंगामा करके हम बहुत गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं।
संसद में हंगामे पर जगदीप धनखड़ ने सांसदों को दी नसीहत
उन्होंने कहा कि सदन के मुखिया की टिप्पणियों को भी आप नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने विपक्षी सांसदों के अलावा सत्ता पक्ष के लोगों को भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि कोई बात सदन के बाहर उत्तेजना में कही गई है और उस पर यहां बवाल होता है तो यह गलत है। धनखड़ ने आगे ने कहा कि विपक्ष कुछ बोलता है तो सत्ता पक्ष की ओर से हंगामा होता है और जब सत्ता पक्ष कुछ कहता है तो विपक्ष की ओर से हंगामा बरपाया जाता है। क्या यहां जैसे को तैसा की राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि हम बच्चे नहीं हैं, जो इस तरह से हंगामा कर रहे हैं।
राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा राजस्थान में दिए गए भाषण का मुद्दा उठाया और उनसे माफी की मांग की। उन्होंने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष ने अभद्र भाषण का इस्तेमाल किया। बेबुनियाद बातें कहीं और असत्य देश के सामने रखने की कोशिश की। मैं इसकी घोर निंदा करता हूं और उनसे माफी की मांग करता हूं। उन्हें बीजेपी, सदन और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने इस पार्टी को चुना है।”
वहीं, माफी की मांग पर नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में अपना पक्ष रखते हुए कहा, “भाषण में मैंने जो भी कहा वो राजनीतिक था और सदन के बाहर कहा था। उस पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है। मैं अभी भी कह सकता हूं कि आजादी के वक्त फ्रीडम मूवमेंट में इन लोगों का कोई रोल नहीं था। ये माफी मांग रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने सदन के बाहर यह सब कहा, यहां कहा तो इन लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी। जो आजादी के लिए लड़े हैं उनसे आप माफी मांगने के लिए कह रहे हैं।”
खड़गे के इस बयान पर मचा है हंगामा
खड़गे के जिस बयान पर हंगामा मचा है, उसमें उन्होंने कहा था, “हमने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी। हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या(किसी ने) कोई कुर्बानी दी है? नहीं”