डिंडोरी अमरपुर क्षेत्र के नील करण राज ठाकुर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल राज गोंड महासभा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मध्य प्रदेश सरकार एक ओर पेशा एक्ट कानून लागू करने का ढिंढोरा पीटने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर पूरा आदिवासी समुदाय परेशान हैं पेशा एक्ट कानून का रंग कब दिखाई देगा यह तो पता नहीं लेकिन आज आदिवासी समुदाय को खाने को गेहूं 8 महीनों से नहीं मिल रहा है मिट्टी का तेल नहीं मिल रहा है शक्कर की मिठास कैसी है आदिवासी समाज तरस गया है तत्काल में खाने के लाले पड़ रहे हैं ऐसे पेशा एक्ट कानून का क्या मतलब साथ ही प्रधानमंत्री आवास का ड्राइंग स्टीमेट 2014 का अभी तक चल रहा है आज लोहा ₹8000 के पार है सीमेंट साडे ₹300 प्रति बोरी है रेत पैसा एक्ट के कारण नहीं मिल रहा है मुख्य कार्यपालन अधिकारी हितग्राहियों को वसूली का नोटिस भेज रहे हैं बेचारे हितग्राही कर्ज में डूबे हुए हैं लेकिन सरकार पेशा एक्ट कानून का ढिंढोरा पीटने में मस्त है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा किया था कि आवास के हितग्राहियों को वगैरह रायल्टी के रेत गिट्टी देंगे उस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला कलेक्टर को बोलो तो आदेश दिखाने की बोलते हैं अब हितग्राही आदेश ढूंढने में लगे हैं उन्हें पता नहीं कि मामा सबको मामू बना दिया पैसा एक्ट का ढिंढोरा पीटते रहो लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा सरकार गरीबों का गेहूं शक्कर व मिट्टी का तेल दे आवास के हितग्राहियों को बगैर रॉयल्टी के रेत गिट्टी देने का आदेश दें