मध्यप्रदेश समाचार (MP News), 14-12-2022: मध्यप्रदेश में सरकार ने नशे पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए राज्य सरकार हुक्का लाउंज पर प्रतिबंध लगाने वाले संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी है। दो अक्टूबर को राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि हुक्का लाउंज जैसी चीज मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलेगी और आवश्यकता पड़ी तो बुलडोजर चलाकर इन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा। कैबिनेट की बैठक के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में हुक्का लाउंज प्रतिबंधित करने के लिए राज्य में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 का राज्य संशोधन विधेयक-2022 को मंत्रिमंडल ने अपनी मंजूरी दी है।