दरंग ज़िले के मंगलदे में सांसद दिलीप सैकिया के निज बास भवन के सामने सांसद सैकिया के विशेष तत्परता से तिरंगा झण्डा बिक्री केंद्र का बिधिवत स्थापन किया गया दरंग भाजपा अध्यक्ष अमरेंद्र शर्मा ने इस तिरंगा झण्डा बिक्री केंद्र का बिधिवत उद्घाटन करते हुए कहाँ कि आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत घर घर में तिरंगा झंडा  लगाया जायेगा इसी लिए लोगो के सुबिधा के लिए न्यूनतम दाम पर बिभिन प्रकार का तिरंगा झंडा बिक्री किया जायेगा उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि जिन गरीब लोगो के पास पैसा नहीं है वह उनके लिए झंडा की ब्यबस्था कर उनके घरो में झंडा लगाने की सुबिधा प्रदान करे इसके साथ ही उन्होंने ने लोगो से अपील  किया कि वह कम से कम अपने सिर से उचाई पर झंडा लगाए इस अवसर पर जिला स्तर के कई नेता और स्थानीय भाजपा कर्मी उपस्थित थे