60 लोगो के चोरी गये करीब 15 लाख रुपये के मोबाईल फोन तलाश कर मालिक को लोटाये ।खोये फोन पाकर आमजन के खिले चेहरे किया बून्दी पुलिस का धन्यवाद। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे साइबर पुलिस थाने का रहा अहम योगदान बून्दी पुलिस द्वारा तीसरी बार बड़ी सख्यां मे मोबाईल फोन बरामद कर आमजन को राहत पहुंचाई।