रोहा देववाली जाकरूबा से गत पाँच दिसंबर से आंठवी कक्षा का छात्र किशोर रंजन दास लापता है। जिसका आज छह दिन बित जाने के पस्चात भी कुछ अतापता नही चल पाया है। परिवार वालों ने काफी खुद बीन करने के पस्चात भी कुछ अतापता नही चल पाने के पस्चात रोहा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही सभी से किशोर का कुछ अतापता चलने पर स्थानीय थाने में जानकारी देने का आग्रह पिता प्रदीप दास ने की है।