कांग्रेस आलाकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल का नया मुख्यमंत्री चुना. उनके नाम का ऐलान होते ही सीएम सुक्खू की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने कहा, कहा मेरे परिवार में कभी कोई राजनीति में नहीं रहा. गांधी परिवार ने मुझ पर हमेशा विश्वास जताया है. अब आगे की जवाबदेही मेरी है. आगे जो चुनौतियां आएंगीं उनका सामना करेंगे. हम संघर्ष करेंगे और नई व्यवस्था के साथ हिमाचल की जनता के लिए काम करेंगे.
सुक्खू ने कहा, मुझे जनता से कहना है कि हमें आपने मौका दिया है. कुछ समय दीजिए. हम चर्चा करके कुछ फैसला लेंगे. वहीं, उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को लेकर सीएम सुक्खू ने कहा, मुकेश हमारे भाई हैं. हमारा सामंजस्य बहुत अच्छा है. हम मिलकर काम करेंगे. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश की नई सरकार का शपथग्रहण समारोह रविवार को सुबह 11 बजे होगा. शपथग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे. दूसरी ओर, भुपिंदर हुड्डा और प्रतिभा सिंह ने कहा कि सभी नेताओं को हाई कमान का फैसला मंजूर हैं. प्रभारी पर्यवेक्षक राज्यपाल के पास जाकर सभी 40 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र सौंपेंगे.