पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए लिए गांधीधाम और बांद्रा टर्मिनस के बीच विशेष कराये पर साप्ताहिक शीतकालीन स्पेशल ट्रेन के कुल 8 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्‍पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

1) ट्रेन संख्या 09416/09415 गांधीधाम -बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक स्पेशल [08 फेरे]

ट्रेन संख्या 09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को गांधीधाम से 00.30 बजे प्रस्थान कर 06.00 बजे अहमदाबाद और उसी दिन 14.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 दिसंबर, 2022 से 05 जनवरी 2023 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.15 बजे अहमदाबाद तथा 08.40 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 दिसंबर, 2022 से 05 जनवरी 2023 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भचाऊ, सामाख्याली, ध्रांगध्रा, विरमगाम, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बे होंगे। सामान्‍य द्वितीय श्रेणी कोचों की बुकिंग यूटीएस के द्वारा होगी तथा इसमें अनारक्षित सुपरफास्‍ट मेल/एक्‍सप्रेस ट्रेनों का निर्धारित शुल्‍क लगेगा।

ट्रेन संख्‍या 09416 एवं 09415 की बुकिंग 10 दिसंबर, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेन विशेष किराये पर विशेष ट्रेन के रूप में चलेंगी।

पत्रकार - रवि बी. मेघवाल 

#social_media_sandesh