कलेक्टर ने कोडिया में राधारमण वेयरहाउस एवं रघुवंशी वेयरहाउस और चिरिया में अनाया वेयरहाउस में बनाये गए धान वेयरहाउस का निरीक्षण किया और उपस्थित किसानों से बात भी की वही उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए
कलेक्टर ने कोड़िया व चिरिया धान उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण खराब बारदाने बदलवाने के दिए कड़े निर्देश
 
  
  
  
  