पांढुर्णा नगर पालिका मैं कांग्रेस की परिषद आते ही प्रतिदिन नलों से पानी देने की घोषणा को पूरा किया! विगत तीन दिनों से रोजाना नलों से पानी लोगों के घर तक पहुंच रहा है लेकिन इससे कुछ लोग नाखुश भी नजर आ रहे हैं! जिसकी प्रमुख वजह है कि प्रतिदिन नल मिलने से कई सार्वजनिक ओर घरेलू नलों से व्यर्थ पानी बहने का मामला मुद्दा बनते जा रहा है! अब सोशल मीडिया के माध्यम से लोग पूर्व की भांति एक दिन के अंतराल में पेयजल आपूर्ति करने की मांग करने लगे हैं ! ताकि लोग पानी का महत्व समझे ! शनिवार सुबह नगर के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर पेयजल की स्थिति का जायजा लिया तो नगर के मार्गों पर लगे सार्वजनिक नलों से पानी व्यर्थ बहते हुए दिखाई दिया! जब नागरिकों से इन व्यर्थ बहते हुए पानी के बारे में पूछा तो उनका कहना था की ठंड का मौसम है पानी की इतनी मांग नहीं है! नागरिकों ने एक दिन के अंतराल में नल देने की मांग की
रोजाना जलापूर्ति से हो रही पानी की बर्बादी कई पार्षदों व नागरिकों ने की एक दिन के अंतराल में जलापूर्ति की मांग


