गुजरात विधानसभा चुनावों के पहले फेस में 63.14 फीसदी वोट पड़े। आयोग ने दूसरे दिन वोटिंग का फाइनल आंकड़ा जारी किया। 2017 के विधानसभा चुनाव में 19 जिलों की इन्ही 89 सीटों पर 67.2 फीसदी वोटिंग हुई थी। पिछली बार मुकाबले इस बार 4.06 फीसदी वोटिंग कम हुई, जबकि चुनाव आयोग समेत तमाम राजनीतिक दलों ने ज्यादा मतदान की अपील की थी। तमाम सीटों पर जहां कम मतदान दर्ज किया गया। तो वहीं भावनगर जिले की गारियाधर सीट पर ज्यादा मतदान हुआ। यहां पर 2017 के मुकाबले 3.64 फीसदी ज्यादा वोट पड़े। कम वोटिंग से किसको नुकसान होगा और किसको फायदा होगा? यह सवाल सभी दलों के नेताओं की धड़कनें बढ़ा रहा है। चुनाव आयोग ने भी कम वोटिंग पर चिंता जाहिर की है।
कहां कितने फीसदी वोटिंग हुई
पहले चरण में आने वाले कच्छ जिले में 59.80, सुरेंद्र नगर में 62.46, मोरबी में 69.95, राजकोट में 60.45, जामनगर में 58.42, देवभूमि द्वारका में 61.71, पोरबंदर में 59.51, जूनागढ़ में 59.52, गिर सोमनाथ में 65.93, अमरेली में 57.59, भावनगर में 60.82, बोटाद में 57.58, नर्मदा में 78.24, भरूच में 66.31, सूरत में 62.27, तापी में 76.91, डांग में 67.33, नवसारी में 71.06, वलसाड में 69.40 फीसदी वोट दर्ज की गई