इन दीनों रामगंज मंडी में होने वाले कोटा संभाग एवं उदयपुर संभाग के दीपावली स्नेह मिलन समारोह की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है। सोमवार को मेघवाल महासभा के सभी कार्यकर्ताओं ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया।इसी उपलक्ष्य में मेघवाल महासभा की बैठक के के इंजीनियरिंग वर्क शॉप सुकेत रोड़ कुदायला के ऑफिस में आयोजित हुई बैठक में समाज के आराध्य देव लोक देवता बाबा रामदेव जी व गोकुलदास जी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए संघर्ष के बारे में जानकारी दी।

प्रदेश सचिव दिनेश मेघवाल ने मेघवाल समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने व समाज के हित में कार्य करने की बात कही और समाज के युवाओं व समाज की बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने पर जोर देने की बात कही।

 इसी के साथ संभाग अध्यक्ष सांवरलाल मेघवाल ने भी लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को आमंत्रित करने के लिए निमंत्रण पत्र वितरित किए वहीं कोटा जिला अध्यक्ष अशोक मेघवाल ने बताया कि अब तक तो समाज भिन्न-भिन्न संगठनों से जुड़कर कार्य कर रहा था लेकिन अब मेघवाल महासभा से जुड़कर समाज एक मंच पर आकर कार्य करेगा जिस प्रकार से एक लकड़ी को आसानी से तोड़ा जा सकता है मगर लकड़ी के पूरे बंडल को नहीं तोड़ा जा सकता इस प्रकार से जब समाज का हर नागरिक मेघवाल महासभा से जुड़ जाएगा तो समाज को एक मजबूती मिलेगी बैठक के अंत में प्रदेश महामंत्री बाबूलाल मेघवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यकारिणी के नवनियुक्त उदयपुर संभाग सचिव उदय मेघवाल, बूंदी जिला अध्यक्ष राजेंद्र मेघवाल, कोटा जिला उपाध्यक्ष मोहन मेघवाल, चित्तौड़ जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, रामगंज मंडी तहसील अध्यक्ष घनश्याम मेघवाल, चेचक तहसील अध्यक्ष दुर्गेश मेघवाल, रामगंज मंडी नगर अध्यक्ष रंगलाल मेघवाल एडवोकेट, रामगंज मंडी उपाध्यक्ष विनोद मेघवाल, चेचत उपाध्यक्ष गिरिराज मेघवाल, तालेड़ा अध्यक्ष हरिओम मेघवाल, रावतभाटा तहसील अध्यक्ष जीतमल मेघवाल, रावतभाटा तहसील उपाध्यक्ष राकेश मेघवाल, मंडा पंचायत अध्यक्ष भोला मेघवाल, देवली कला पंचायत अध्यक्ष किशन मेघवाल, बड़ोदिया कुंडाल पंचायत अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, खेड़ा हुड्डा पंचायत अध्यक्ष रमेश मेघवाल, रामगंज मंडी नगर उपाध्यक्ष राधेश्याम मेघवाल, का सदस्यों का माला पहनकर स्वागत सम्मान भी किया गया वह कार्यकारिणी के सदस्यों ने भी सभी का आभार व्यक्त किया

एक महीने से चल रही है कार्यक्रम की तैयारी:

कार्यकारिणी के सदस्यों ने बताया कि दीपावली स्नेह मिलन समारोह को लेकर पिछले एक महीने से मेघवाल महासभा से जुड़ा हर सदस्य कड़ी मेहनत कर रहा है और आने वाले कार्यक्रम की तैयारी कर रहा है अब आने वाले 10 नवंबर को सभी की मेहनत रंग लाने वाली है सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल होगा और मेघवाल समाज को इस कार्यक्रम से एक नया संदेश मिलेगा इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी महेश कुमार मेघवाल (बुरनखेड़ी), उदयपुर संभाग अध्यक्ष प्रहलाद मेघवाल, चित्तौड़ जिला अध्यक्ष राधा किशन मेघवाल, सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे