मृत किसान के परिजनों ने आम आदमी पार्टी के तत्वाधान में तहसील का घेराव कर सौंपा ज्ञापन।

भाजपा की शिवराज सरकार की प्रताड़ना से गई किसान की जान : अमित भटनागर

बिजावर विधायक राजेश शुक्ला पर किसानों ने दिखाई नाराजगी।

एमपी छतरपुर - मृत किसान को न्याय और दोषी प्रशासन पर कार्यवाही की मांग के साथ आम आदमी पार्टी ने किसान के परिजनों सहित आप नेता अमित भटनागर के नेतृत्व में बस स्टैंड से डाकखाना चौराहा होते हुए बिजावर तहसील तक रैली निकाल, तहसील के घेराव कर माहमहिम राज्यपाल महोदय के नाम का ज्ञापन बिजावर तहसीलदार त्रिलोक सिंह पोसाम को सौंपा। रैली व घेराव के दौरान आप कार्यकर्ताओं व किसानों ने किसानों को खाद, पानी बिजली दे न सके जो वो सरकार निकम्मी है, बिजावर प्रशासन होश में आओ, आदि सरकार व प्रशासन विरोधी जोरदार नारेबाजी की। प्रशासन की लापरवाही को किसान की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए ज्ञापन के माध्यम से मृतक के परिवार को 1 करोड़ रुपये व 1 व्यक्ति को सरकारी नौकरी, पूरे मामले की जांच कर दोषी प्रशासन पर सख्त कार्यवाही की मांग के साथ किसानों को खाद, बिजली के नाम पर प्रताड़ित करना बंद करने की मांग की है। साथ ही मृतक के परिजनों व आप नेता अमित भटनागर ने प्रशासन पर अपनी लापरवाही छुपाने के लिए सरकार को ग़ुमराह करने का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नी कमली बाई व बेटे रवि अहिरवार का कहना था कि प्रशासन ने मृत्यु का कारण बिमारी बताया है जो कि गलत है। बस स्टैंड पर सभा को वीर अहीर सेना के जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह यादव, कपिल बिंदुआ, राहुल सिंह परिहार, ईजी. प्रशांत शर्मा ने किसान की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए प्रशासन व बिजावर विधायक को जमकर कोसा।

गौरतलब है कि 24 नवंबर को खाद के लिए किसान दयाराम अहिरवार की दोपहर 2 बजे के लगभग मृत्यु हो गई थी, मृतक किसान के पिता झलुआ अहिरवार ने बताया कि उनका बेटा खाद के लिए पिछले 10 दिन से परेशान था, आज सुवह से लाईन में लगा था उसी बीच उसकी तबियत खराब हो गई और पानी न मिलने से उसके बेटे की जान चली गयी। आप नेता अमित भटनागर ने इसे भाजपा की शिवराज सरकार के मनमाने प्रशासन की प्रताड़ना से हुई हत्या बताया था। 

*बिजावर विधायक से किसानों ने दिखाई नाराजगी* 

किसान दयाराम अहिरवार की मौत को 1 सप्ताह होने आया है लेकिन बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू या उनके परिजन या उनकी पार्टी का एक भी व्यक्ति मृतक किसान के घर नहीं गया है। जिस समय किसान की मृत्यु हुई थी उस समय अस्पताल से महज 100 कदम की दूरी पर चंद्रलोक मैरिज हाउस में विधायक एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। बिजावर विधायक राजेश शुक्ला पर किसानों ने नाराजगी दिखाते हुए उनकी भूमिका पर सबाल खड़े करते हुए पूछा कि जब आपकी मुख्यमंत्री से सीधे बात होती है तो आपकी विधानसभा में किसान खाद के लिए सबसे सबसे ज्यादा परेशान क्यों है? सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार और प्रशासन की मनमानी बिजावर क्यों व्याप्त है? आप नेता अमित भटनागर ने विधायक को असंवेदनशील बताते हुए उन्हें किसान के घर जाने की सलाह दी है।

आप नेता अमित भटनागर, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह ठाकुर, इंजी. प्रशांत शर्मा जिला प्रवक्ता, प्रदीप कुमार पाठक पंचायत प्रकोष्ठ अध्यक्ष, महेन्द्र चौबे पंचायत प्रकोष्ठ, आप पार्षद रामपाल शर्मा, कु. दिव्य आहिरवार, राजू जोशी, राहुल अहिरवार, हिसाबी राजपूत मृतक किसान के परिजन पिता झालुआ , पत्नी कमली, बेटा रवि व साहिल बेटी आरती, रानी, नंदनी, भाई अमरजीत के साथ भगतराम तिवारी, देवीदीन कुशवाहा, वालादीन पटेल, राकेश पटेल, हिरदेश कुशवाहा, मथुरा अहिरवार, राजेन्द्र अहिरवार, जीतेन्द्र सिंह डाई, शंकर लाल अहिरवार, रामसेवक कुशवाहा, रामस्वरूप अहिरवार, सुल्ले अहिरवार, भूमनिदीन अहिरवार, अमरजीत अहिरवार, लटोरा अहिरवार, अठैया अहिरवार, गिल्ला अहिरवार, भगवानदास अहिरवार, राजू अहिरवार, सुनील बाल्मिक, जगदीश आदि सैकड़ों किसान व आप कार्यकर्ता सहभागी हुए।