पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद मण्डल से आने/जाने वाली से कुछ ट्रेनों के वडोदरा स्टेशन से प्रस्थान समय में बदलाव किया जा रहा है। यह परिवर्तन डीज़ल लोको से इलेक्ट्रिक लोको लगाने तथा वडोदरा स्टेशन पर ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए किया जा रहा है। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है :

1. ट्रेन नंबर 22907 मडगांव – हापा सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस का दिनांक 02 दिसंबर 2022 से वडोदरा स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 01:43/01:53 बजे की बजाय 01:43/01:46 बजे रहेगा।

2. ट्रेन नंबर 22908 हापा – मडगांव सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस का दिनांक 07 दिसंबर 2022 से वडोदरा स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 04:58/05:08 बजे की बजाय 04:58/05:03 बजे रहेगा।

3. ट्रेन नंबर 20924 गांधीधाम- तिरुनेलवेली एक्सप्रेस का दिनांक 05 दिसंबर 2022 से वडोदरा स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 10:50/11:00 बजे की बजाय 10:50/10:55 बजे रहेगा।

4. ट्रेन नंबर 20923 तिरुनेलवेली – गांधीधाम एक्सप्रेस का दिनांक 01 दिसंबर 2022 से वडोदरा स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 19:56/20:06 बजे की बजाय 19:56/20:01 बजे रहेगा।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया अपनी यात्रा के दौरान उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखें।

******* 

Sms news 

Social media sandesh 

पत्रकार - रवि बी. मेघवाल