गुजरात में सियासी पारा चरम पर है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाजी खत्म होती नजर नहीं आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) लगातार पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं. वहीं, बीजेपी भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है. खरगे ने एक चुनावी रैली में मोदी की तुलना रावण से कर दी तो बीजेपी ने इसे पार्टी की बौखलाहट बताया.   

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

अहमदाबाद के बेहरामपुरा में एक जनसभा में खरगे ने हर चुनाव के लिए मोदी पर बहुत अधिक भरोसा करने के लिए भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा “हम आपका (मोदी का) चेहरा निगम चुनाव, एमएलए चुनाव या सांसद चुनाव, हर जगह देखते हैं… क्या आपके पास रावण की तरह 100 सिर हैं? अब उनके इस बयान से बीजेपी का पारा भी चढ़ गया है. 

'पीएम मोदी के नाम पर हर चुनाव में मांगा जा रहा वोट'

खरगे ने आगे कहा, “मैं देख रहा हूं कि पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगा जाता है, चाहे वह नगर पालिका चुनाव हो, निगम चुनाव (या विधानसभा चुनाव)…उम्मीदवार के नाम पर वोट मांगें…क्या मोदी नगर पालिका में आकर काम करेंगे? क्या वह आपकी जरूरत के समय आपकी मदद करने वाले हैं?

चुनावी गर्मी झेल नहीं पाल रही है कांग्रेस 

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी पर प्रधानमंत्री का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे गुजरात चुनाव की गर्मी नहीं झेल पा रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने अपने शब्दों पर नियंत्रण खो दिया और पीएम मोदी को 'रावण' कहा. कांग्रेस लगातार गुजरात और उसके बेटे का अपमान कर रही है.