गुजरात में पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर थमने में एक सप्ताह से भी कम वक्त रह गया है। ऐसे में जमीनी के साथ ही ऑनलाइन प्रचार भी तेज हो गया है। सोशल मीडिया के जरिए जारी इस प्रचार में सत्तारूढ़ भाजपा और गुजरात की नई खिलाड़ी आप में खास मुकाबला है, वहीं मुख्य विपक्षी कांग्रेस का फोकस 'भारत जोड़ो यात्रा' पर है। 

गुजरात के चुनावी घमासान में शामिल भाजपा व आप फेसबुक व ट्विटर का अपने पक्ष में माहौल बनाने व मतदाताओं तक पहुंचने के लिए जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। राज्य में पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को और दूसरे व अंतिम चरण का 5 दिसंबर को होगा। 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। 

कांग्रेस की मात्र 20 फीसदी पोस्ट गुजरात चुनाव पर

फेसबुक अकाउंट्स व ट्विटर हैंडल के 21 से 27 नवंबर के बीच सात दिनों के प्रचार के विश्लेषण में पाया गया कि कांग्रेस के हैंडल का ज्यादा ध्यान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर रहा। इस सप्ताह के दौरान कांग्रेस की 75 फीसदी पोस्ट इस यात्रा से जुड़ी रही। समीक्षाधीन सप्ताह में कांग्रेस की अपने फेसबुक पेज व ट्विटर हैंडल पर 20 फीसदी से कम पोस्ट गुजरात चुनाव पर केंद्रित रहीं। 

भाजपा की 40 फीसदी पोस्ट गुजरात पर

दूसरी ओर, इसी सप्ताह में भाजपा के मुख्य फेसबुक पेज व ट्विटर हैंडल पर करीब 40 फीसदी पोस्ट गुजरात चुनाव से संबंधित रहीं। गुजरात विधानसभा चुनाव से संबंधित पोस्ट का प्रवाह पिछले सप्ताह के बराबर रहा। सिर्फ शुक्रवार को ही भाजपा व अन्य दो दलों की पोस्ट सबसे कम रहीं। रविवार को आप के मुख्य फेसबुक और ट्विटर खातों से साझा की गई 95 फीसदी से अधिक सामग्री गुजरात में पार्टी की गतिविधियों से संबंधित थी।