वाघोली: लोणीकंद पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में फरार आरोपी को ढूंढ कर वरिष्ठ अधिकारियों के सामने पेश करने का आदेश प्राप्त हुआ। उसके बाद सर्च टीम ने छानबीन शुरू कर दी। लोणीकंद में सनि शिंदे व उसके पिता कुमार शिंदे के डबल मर्डर केस में व मकोका के अपराध में 7 महीने से फरार आरोपी माऊली उर्फ केतन रामदास कोलते (नि. बकोरी) को लोणीकंद पुलिस की सर्च टीम ने जाल बिछाकर बीड से गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लोणीकंद स्थित सचिन शिंदे हत्या मामले में जमानत पर बाहर आए सनि शिंदे व उसके पिता कुमार शिंदे पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में लोणीकंद पुलिस ने अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया लेकिन माऊली कोलते पिछले 7 महीने से फरार था। कोलते की गिरफ्तारी के लिए लोणीकंद पुलिस की सर्च टीम के उपनिरीक्षक सूरज गोरे व समीर पिलाणे को खास खबरी के माध्यम से जानकारी मिली कि आरोपी बीड में है। बीड के सहयोग नगर इलाके में जाम बिछाकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। आगे की कार्रवाई के लिए कोलते को येरवडा विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त के हिरासत में दिया गया है।
यह कार्रवाई अप्पर पुलिस आयुक्त पुर्व प्रादेशिक विभाग नामदेव चव्हाण, पुलिस उपआयुक्त परीमंडल-4 रोहीदास पवार, सहा. पु. आयुक्त येरवडा विभाग किशोर जाधव, लोणीकंद पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन पवार, पु.नि क्राइम पाटील के मार्गदर्शन में सर्च टीम के सपुनि गजानन जाधव, निखिल पवार, पुलिस उप निरीक्षक सूरज किरण गोरे, पुहवा बालासाहेब सकाटे, पुना कैलास सालुंके, विनायक सालवे, अजित फरांदे, पु. अं. समीर पिलाणे, दिपक कोकरे, पांडुरंग माने, अमोल होणे, साई रोकडे ने की है।