रोहा क्षेत्र के अंतर्गत रोहा,चापरमुख में आज महावीर लाचित बरफुकन की 400वीं जन्मजयंती धुमधाम से मनाने के क्रम में चापरमुख शंकर मंदिर के समक्ष युवक युवतीयों और महिलाओं के तत्वावधान और स्थानीय जनता के सहयोग में लाचित दिवस का आयोजन हुवा।वीर लाचित के प्रतिचित्र के समक्ष वरिष्ठ व्यक्ति जगन्नाथ नाथ,वलोराम सईकीया और चापरमुख पुलिस चौकी प्रभारी अधिकारी गुंजानन टाईड ने द्वीप प्रज्वलन कर शुभारंभ करने के साथ ही लाचित बरफुकन के किरदार में हिमांशु गोगोई और मामा के किरदार में ज्योतिष कुमार बरदलै के अभिनय और नन्हें मुन्ने बच्चों ने वीर लाचित के जीवन आधारित नाटक कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
प्रेमानंद सईकिया और चित्र सईकिया के संचालन में अनुष्टित जन्मजयंती पर चापरमुख वरिष्ठ नागरिक मंच के सचिव हेमचंद्र बोरा,पूर्व आसु नेता तथा सेवानिवृत्त शिक्षक भुपेन तामुली, वरिष्ठ नागरिक मलिन चंद्र बोरा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थितथे।दुसरी और चापरमुख वरिष्ठ नागरिक मंच ने भी भुपेन हाजरीका मंच पर वीर लाचित की जन्मजयंती मनायी।
 
  
  
  
   
  