भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस (Congress) के दलबदलुओं में से 19 नेताओं को इस बार विधानसभा के चुनावी मैदान में उतारा है. इसके उलट आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्य के 25 से अधिक पूर्व कांग्रेस नेताओं को आसन्न विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) में अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के ये वे नेता हैं, जो पिछले कुछ महीनों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी में आए हैं. यही नहीं, आप ने कांग्रेस के कई जिला और तालुका स्तर के पदाधिकारियों को भी टिकट दिया है, क्योंकि पार्टी राज्य में अपना आधार बढ़ाना चाहती है. उदाहरण के तौर पर पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और प्रोफेशनल्स कांग्रेस की राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष कैलाश गढ़वी को आप ने मांडवी सीट से उतारा है. कैलाश अप्रैल में कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए थे.
कांग्रेस में उत्साह की है कमी
कैलाश गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बीके गढ़वी के बेटे हैं. आम आदमी पार्टी में शामिल होने के अपने कदम को तार्किक ठहराते हुए कैलाश कहते हैं आप में शामिल होने वाले राज्य स्तर के तमाम नेताओं के पास बीजेपी में शामिल होने का विकल्प था. वह कहते हैं, 'हम अगर बीजेपी में शामिल होते तो निजी स्तर बहुत लाभ में रहते, लेकिन हमने आम आदमी पार्टी को इसलिए चुना ताकि लोगों की सेवा की जा सके.' इसके साथ ही गढ़वी यह भी कहते हैं कि आप में शामिल होने वाले अधिकांश नेता कांग्रेस में उत्साह की कमी से जूझ रहे थे. वह कहते हैं, 'आप अपने कार्यक्रमों और घोषणाओं को पुरजोर तरीके से लागू करना चाहती है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता बेहद खुश हैं.' हालांकि कांग्रेस का यही कहना है कि आप में शामिल होने वाले नेताओं से कोई नुकसान होने वाला नहीं है.