*भारत ने 65 रनों से न्यूजीलैंड को दी मात,सूर्यकुमार बने मैच के हीरो*

टी 20 विश्व कप के बाद आज भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला खेला है.भारत न्यूजीलैंड दौरे पर है यहाँ 3 T20 मैच और 3 ODI मैच होने है.बारिश के चलते पहला मुकाबला 18 नवंबर को रद्द हो गया.वही आज भारत ने अपने दूसरे मुकाबले मे न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है.

न्यूजीलैंड के माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान पर खेले गए मुकाबले मे न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.वही भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 6 विकेट पर 191 रन बनाये. भारत कि और से सूर्य कुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 51 गेंद पर 111 रन बनाये.ईशान किशन ने भी इस मैच मे 36 रन कि पारी खेली.

192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 126 रन पर ऑल आउट हो गई,दीपक हूडा कि गेंद ने जादू बिखेरते हुए 4 विकेट झटके, मोहम्मद सिराज और चहल ने 2-2 विकेट झटके.न्यूजीलैंड कि और से कप्तान केन विलियमसन ने 52 गेंद मे 61 रन बनाये.

न्यूजीलैंड कि और से टीम साउदी ने अंतिम ओवर मे दीपक हूडा,हार्दिक पंड्या,और सुंदर को आउट कर अपने करियर मे दूसरी हैट्रिक पूरी कर ली.ऋषभ पंत 13 गेंद पर 6 रन बनाकर एक बार फिर से नाकामयाब साबित हुए.