असम जातियतावादी युवा छात्र परिषद (अजायुछाप)रोहा आंचलिक समिति के तत्वावधान और हारियामुख शाखा समिति के सहयोग में आगामी 20नवंबर रविवार को हारियामुख स्थित सरकारी निम्न बुनियादी विद्यालय प्रांगण में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। कई चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परिक्षा कर सलाह प्रदान करने के साथ ही दवाई प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य शिविर में  उपस्थित होकर स्वास्थ्य परिक्षा करा चिकित्सकों की सलाह लेने का आग्रह जनता से अजायुछाप ने किया है।मालोम हो की गत चौदह नवंबर को अजायुछाप की नयी हारियामुख शाखा समिति का गठन हुवा था।