मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री के ठेकेदारी करने वाले भतीजे को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर एक करोड़ रुपए की अड़ीबाजी हुई है। महिला ने अपनी सहेली के साथ विधायक के भतीजे से एक लाख रुपये से अधिक लूटकर फरार हो गई।

सीहोर जिले में बीजेपी विधायक के भतीजे की शिकायत पर खजूरी सड़क पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, अड़ीबाजी और मारपीट का मामला दर्ज किया है। सीहोर निवासी 46 साल के मुकेश वर्मा ठेकेदार हैं और उनके चाचा बीजेपी विधायक हैं।

ठेकेदार मुकेश ने पुलिस को बताया, उनकी एक सोनाली नाम की महिला से जान पहचान थी। बुधवार को सोनाली ने उन्हें कॉल कर न्यू मार्केट बुलाया। महिलाएं मुकेश के जन्मदिन की पार्टी लेना चाहती थीं। सोनाली के साथ उसकी सहेली आरती भी थी। इसके बाद यहां से तीनों पार्टी करने खजूरी सड़क के लिए रवाना हो गए। खजूरी सड़क थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने बताया, पार्टी करने के लिए आकृति एक्जोटिका में 2,500 रुपए में एक मकान बुक कराया और यहां तीनों ने पार्टी की। दोपहर में शुरू हुई पार्टी देर शाम तक चली।