वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश कर रही हैं। बजट में कई तरह की घोषणाएं की गई हैं। Budgeyt 2024 में रोजगार शुरू करने के लिए सौगात दी गई है। मुद्रा लोन की सीमा बढ़ा दी गई है। अब लोग रोजगार शुरू करने के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा लोन ले सकेंगे। मुद्रा या माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी, उद्यमियों के लिए सरकारी ऋण योजना का एक चैनल है जिसके तहत लोन दिया जाता है। इसके तहत अब तक 3 श्रेणियां हैं- शिशु (50,000 रुपये तक का लोन), किशोर (50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक का लोन) और तरुण (5-10 लाख रुपये) दिया जाता है। बजट में मुद्रा लोन की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी गई है। इस योजना के तहत अभी तक 10 लाख रुपये का लोन मिलता है। वहीं वित्त मंत्री ने हायर एजुकेशन के लिए भी लोन की घोषणा की है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी, जिसमें 5000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी।