मोरीगांव जिला प्रशासन ने वृहस्पतिवार को असम के मोरीगांव जिले के मोइराबारी में सील किए गए जमीउल हुडा मदरसे पर बुलडोजर चलाकर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। मोरीगांव जिला पुलिस अधीक्षक अपर्ना एन सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में एक जेसीबी के सहारे मदरासे को ध्वस्त किया गया।
मरीगांव जिले के मोइराबारी में गत 28 जुलाई को जिहादी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर उक्त जमीउल हुदा नामक व्यक्तिगत मदरसा को सील कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि उक्त मदरसे में जिहादी गतिविधियां चलाई जा रही थीं। आरोपों के अनुसार उक्त मदरसा जिहादी संगठनों के पैसे से चल रहा था। मदरासे के शिक्षक को मुफ्ती मुस्ताफा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुफ्ती मुस्तफा मदरासे के जरिए इलाके में जिहादियों का जड़ मजबूत कर रहा था। मुफ्ती के मोबाइल फोन से आपत्तिजनक दिहादी वीडियो सहित बैंक अकाउंट में भी बांग्लादेश से पैसे लेनदेन का तथ्य प्रकाश में आया है।