Elon Musk ने एक और Twitter कर्मचारी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. Elon Musk से असहमत होने पर उन्होंने ट्विटर पर ही कर्मचारी की छुट्टी कर दी. मस्क ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कुछ देशों में एंड्रॉयड ऐप के स्लो होने पर माफी मांगी थी. 

इसको एक ट्विटर ऐप डेवलपर ने काउंटर किया. ऐप डेवलपर ने दावा किया कि वो ऐप पर पिछले 6 साल से काम कर रहे थे और ये गलत है. दोनों के बीच काफी ट्वीट्स एक्सचेंज हुए. इसके बाद मस्क ने कहा उसका फायर कर दिया गया है. यानी कंपनी से निकाल दिया गया है. 

मस्क ने ये भी ऐलान किया कि ऐप में कई बगलाव आने वाले समय में किए जाएंगे. इससे इसको ज्यादा रिस्पांसिव बनाया जाएगा. एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि इसके हिस्से के तौर पर वो माइक्रोसर्विस ब्लोटवेयर को बंद कर रहे हैं.