कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 10’ ने करीब पांच साल के बाद टीवी की दुनिया में अपनी वापसी की है. झलक में टीवी अभिनेत्री निया शर्मा अपने डांस का जलवा दिखा रही हैं.निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ बेहद बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज पोस्ट की हैं. मिरर पहनकर निया ने कैमरा के सामने दिलचस्प पोजेस दी हैं.
निया के साथ उनके कोरियोग्राफर ने भी उनके साथ पोज किया है. झलक नॉन-डांसर से डांसर तक का खूबसूरत सफर है. निया ने टीवी सीरियल के साथ साथ ओटीटी प्लैटफॉर्म पर भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. अब डांस के मंच पर भी वो अपना कमाल दिखा रही हैं.