बूंदी के सर्राफा व्यवसायियों ने किया संसद भवन का अवलोकन
बिरला का अभिनंदन किया, बूंदी की समस्याओं पर की चर्चा
बून्दी। बूंदी के सर्राफा व्यवसायियों ने नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निजी आवास पर अभिनन्दन कर बून्दी की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान इन सर्राफा व्यवसायियों ने संसद भवन का भ्रमण भी किया।
श्री सर्राफा संस्थान बूंदी के अध्यक्ष मौजी नुवाल एवं सचिव नवरत्न बील्या के नेतृत्व में सर्राफा व्यवसायियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके निजी आवास पर मुलाकात कर पुनः लोकसभा अध्यक्ष बनने पर अभिनंदन किया एवं बधाई दी। सचिव नवरत्न बील्या ने बताया कि इस अवसर पर बिरला से बून्दी में सर्राफा बाजार का नव निर्माण कराने, वर्तमान चौमुखा बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, जयपुर मुंबई सुपर फास्ट ट्रेन को वाया बून्दी करके ठहराव कराने, बून्दी स्टेशन को जंक्शन बनाने, नए एयरपोर्ट में बून्दी का नाम भी जुड़वाने, बून्दी के पर्यटन एवं सर्वांगीण विकास आदि विषयों पर गहन चर्चा की। इस पर बिरला ने सभी मांगों पर हरसंभव प्रयास करने का वादा किया। सर्राफा संस्थान के सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से बिरला का स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। सर्राफा व्यवसायियों द्वारा आज नए संसद भवन का भ्रमण किया गया। उन्होंने संसद में म्यूजियम गैलरी, लोकसभा स्पीकर बिरला व सांसदों के बैठने की जगह आदि को देखा। इस दौरान उनको मुलाकात पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी से हुई।
बिरला का अभिनंदन किया, बूंदी की समस्याओं पर की चर्चा
बून्दी। बूंदी के सर्राफा व्यवसायियों ने नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निजी आवास पर अभिनन्दन कर बून्दी की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान इन सर्राफा व्यवसायियों ने संसद भवन का भ्रमण भी किया।
श्री सर्राफा संस्थान बूंदी के अध्यक्ष मौजी नुवाल एवं सचिव नवरत्न बील्या के नेतृत्व में सर्राफा व्यवसायियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके निजी आवास पर मुलाकात कर पुनः लोकसभा अध्यक्ष बनने पर अभिनंदन किया एवं बधाई दी। सचिव नवरत्न बील्या ने बताया कि इस अवसर पर बिरला से बून्दी में सर्राफा बाजार का नव निर्माण कराने, वर्तमान चौमुखा बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, जयपुर मुंबई सुपर फास्ट ट्रेन को वाया बून्दी करके ठहराव कराने, बून्दी स्टेशन को जंक्शन बनाने, नए एयरपोर्ट में बून्दी का नाम भी जुड़वाने, बून्दी के पर्यटन एवं सर्वांगीण विकास आदि विषयों पर गहन चर्चा की। इस पर बिरला ने सभी मांगों पर हरसंभव प्रयास करने का वादा किया। सर्राफा संस्थान के सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से बिरला का स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। सर्राफा व्यवसायियों द्वारा आज नए संसद भवन का भ्रमण किया गया। उन्होंने संसद में म्यूजियम गैलरी, लोकसभा स्पीकर बिरला व सांसदों के बैठने की जगह आदि को देखा। इस दौरान उनको मुलाकात पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी से हुई।
बिरला से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में सर्राफा संस्थान के उपाध्यक्ष अनंत तोषनीवाल, कोषाध्यक्ष मनीष लखोटिया, सह सचिव राजीव भण्डारी, वरिष्ठ सदस्य बालकिशन बील्या, परियोजना निदेशक सुशील कासट, सह परियोजना निदेशक आयुष गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य आकाश बहेडिया, रोहित सोनी, अंकित नुवाल, शुभम सोनी, शुभांशु नुवाल, तानीश अरोड़ा एवं रवि शर्मा आदि शामिल रहे।