रोहा के फुलोगुडी के निकटवर्ती कलंग पार स्थित जाकरूबा देववाली में तिन दिवसीय 28वां श्रीकृष्ण रासमहोत्सव का समापन हुवा।
जाकरूबा देववाली कलंग पार स्थित आंचलिक खेल मैदान में गत सात नवंबर को श्रीमद्भागवत स्थापना के साथ शुभारंभ तिन दिवसीय रासमहोत्सव के द्वितीय दिन प्रात:भ्रमण,धर्मध्वजा उतोलन के पस्चात संध्या द्वीप प्रज्वलन और गायन वायन के पस्चात स्थानीय बहु बेटीयों द्वारा मंचन किया गया केलीगोपाल नाटक का उद्घाटन एक शरन भागवती समाज के शर्णाचार्य वालिराम दास नेकिया।रंजन मेधी के संचालन में अनुष्टित रासमहोत्सव का हजारों दर्शकों ने लुफ्त उठाया ।तृतीय दिन प्रात:प्रसंग,खोल प्रसंग,नाम प्रसंग के पस्चात माताओं द्वारा दिहानाम परिवेशन के पस्चात संध्या द्वीप प्रज्वलन और श्रीराम चंद्र अश्वमेध यग्य नामक असमिया भाउना नाटक उद्घाटन फुलोगुडी जिएन इलेक्ट्रॉनिकस के स्वताधिकारी गौतम डेका ने किया।साथ ही आसु नेता मनोज दास के संचालन में अनुष्टित उद्घाटन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में पारदर्शिता दिखाने वाले बिस वरिष्ठ लोगों का सामुहिक अभिनंदन किया गया।अंकिया भाउना उद्घाटन कर गौतम डेका ने सम्बोधित करते हुवे कहा की क्षेत्र का अलग ही पहचान है और वह है असमीया जातीय जीवन के धोती कुर्ता,गमछा और यह पहने वाले लोगों की संख्या काफी है।धर्मीय आध्यात्मिक से भरे पौसाक देख मन में भक्तिभाव जाग उठता है।