विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आज टीम इंडिया, इंग्लैड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 160 से अधिक का स्कोर करने में कामयाब रही है.तमाम बॉलीवुड सेलेब्स टीम इंडिया को चीयर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली की फोटो शेयर करते हुए टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया है.

फोटो में, विराट बैटिंग करते दिख रहे हैं. उन्होंने फोटो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘आगे बढ़ो इंडिया.’ मीरा राजपूत के साथ उनका पूरा परिवार टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रहा है. मीरा राजपूत का इंडिया के लिए यह प्यार, लोगों का दिल जीत रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ आम लोग मैच का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं.