Gujarat Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने गुजरात चुनाव (Gujarat Election) के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटतोलिया विधानसभा सीट (Ghatlodiya Constituency Seat) से मैदान में उतारा है, तो जामनगर उत्तर की सीट पर क्रिकेटर रविंद्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा सोलंकी को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने हार्दिक पटेल को विरामगाम विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यालय में उम्मीदवारों की घोषणा की.
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बीजेपी ने रविंद्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा सोलंकी को जामनगर उत्तर की सीट से मैदान में उतारा है.
दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम (Dushyant Kumar Gautam) ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के पहले चरण के लिए 160 सीटों के उम्मीदवारों (160 Candidates of BJP) के नामों की घोषणा की. बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. गुजरात में 182 विधानसभा सीटें हैं. जिनपर 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा. चुनाव परिणाम की घोषणा 8 दिसंबर को की जाएगी.