फिल्म के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने वालीं दिशा पाटनी की बोल्डनैस हमेशा ही सुर्ख़ियाँ बटोरती है । बॉलीवुड की सबसे फ़िट अभिनेत्री में शुमार दिशा पाटनी ने हाल ही में एक बार फिर अपने सिजलिंग अंदाज़ से फ़ैंस को क्रेज़ी कर दिया है ।

दिशा पाटनी का बिकिनी फोटोशूट

दिशा ने अपने लेटेस्ट बिकिनी फोटोशूट की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें वह हॉटग्रे कलर की बिकनीमें काउच पर लेटे हुए अपनी कर्वी बॉडी फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं ।टू -पीस बिकिनी में दिशा का टोंड फ़िगर ध्यान खींच रहा है । न्यूड मेकअप के साथ ओपन हेयरस्टाइल दिशा के लुक को और ज़्यादा सेक्सी बना रहा है ।इनर वियर केल्विन क्लेन ब्रांड से जुड़ी दिशा ने अपने इस फ़ोटो को पोस्ट कर लिखा, "हैलो, केल्विन क्लेन! सीके परिवार में वापस आकर बहुत खुशी हुई.