गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का फिर एक्सीडेंट, गुजरात में महिला को कुचला

गुजरात में आनंद रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को मुंबई जा रही सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 54 वर्षीय महिला की मौत हो गई.

एक महीने पहले शुरू हुई Gandhinagar-Mumbai Vande Bharat Express अब तक किसी न किसी कारण से परेशानी में फंसती ही रही है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान बीट्राइस आर्चीबाल्ड पीटर के रूप में हुई है, जो आनंद रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार कर रही थी ये हादसा शाम को लगभक 4 बजकर 37 मिनट के आस पास हुवा था..! पुलिस ने बताया कि पीटर गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली थीं और आणंद में अपने रिश्तेदार से मिलने आई थीं। रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।  

एक दिन पहले AIMIM ने पत्थरबाजी के लगाए थे आरोप 

पश्चिम रेलवे के पुलिस अधीक्षक राजेश परमार ने मंगलवार को कहा कि भरूच जिले के अंकलेश्वर में पटरी के पास मरम्मत और इंजीनियरिंग का काम चल रहा था। इसकी वजह से कुछ गिट्टियां ट्रेन की कांच की खिड़कियों में जाकर लगी थीं। इसलिए कांच चटक गया। यह पथराव का मामला नहीं है। घटना के वक्त ओवैसी खिड़की से दूर बैठे थे। टूटी हुई खिड़की को बदल दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक स्तर के एक अधिकारी मामले की विस्तार से जांच कर रहे हैं।

वहीं वारिस पठान ने सूरत में सोमवार रात एक रैली में दावा किया कि ट्रेन की खिड़की पर एक के बाद एक दो पत्थर फेंके गए। पत्थर इतने भारी थे कि खिड़की के कांच टूट गए। खिड़की से कुछ ही दूर ओवैसी और उनके साथी बैठे थे। वारिस पठान ने सवाल किया कि मोदीजी क्या हो रहा है? कभी वंदे भारत ट्रेन से मवेशी कुचल जाते हैं, तो कभी इस पर पत्थरबाजी होती है। वारिस पठान ने कहा कि चाहे पत्थर फेंको, आग लगाओ, लेकिन हक की आवाज रुकेगी नहीं। पठान ने यह भी दावा किया कि उनके पास घटना की तस्वीरें हैं। 

पत्रकार - रवि बी मेघवाल

Sms NEWS

SOCIAL MEDIA SANDESH