चराई देव जिला अंतर्गत भोजो रेलवे स्टेशन से दूर दूर के अंचलो से रेल यात्रियों का आनाजाना लगा रहता है जिसमे पड़ोसी राज्य नागालैण्ड वासी अरुणाचल प्रदेश के यात्री आते है जहां से वे विभिन्न राज्यो के लिए यात्रा आरंभ करते है लेकिन इन  यात्रिओ के साथ अंचल वासियो को एक गंभीर समस्या से जूझना पड़ता है जिसके कारण आने वाले भविष्य में एक बड़ी दुर्घटना से लोग बच सके लेकिन वह समस्या है भोजो रेलवे स्टेशन में ओवर ब्रिज के ना होने का जानकारी हो कि हर रोज रेलयात्री  डाउन और अप ट्रेन से आनाजाना करते है जिसमे कभी कभी एक नंबर लाइन पर ट्रेन के ठहराव के कारण दो नंबर ट्रेन में यात्रिओ को जाने के लिए काफी परेशानिया झेलनी पड़ती है जिसमे बच्चे बूढ़े महिलाएं होती है जो एक नंबर प्लेटफार्म पर खड़े ट्रेन को पार कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर खड़े ट्रेन में सवार होती है ऐसे में कभी भी एक बड़ी दुर्घटना घटी सकती है इसलिए चराई देव जिला वासियो ने जल्द से जल्द कर्तव्य पक्ष से ओवर ब्रिज की मांग की है।